Ad
यहां पर अंडरटेकर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अंडरटेकर द्वारा रॉयल रम्बल जीतने की बहुत ज्यादा संभावनाएं है और इसलिए वो द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं। इसके पहले इन दोनों के बीच फ्यूड की शुरुआत हैल इन ए शैल से हुई थी और फ्यूड के अंत में जीत लैसनर की हुई। इस बार वापस इनका फ्यूड होगा और इस बार आखरी हंसी अंडरटेकर की होगी। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग आपस में व्यस्त होंगे और वे खुद की सुरक्षा भूल जाएंगे। मैं चाहता हूँ की अंडरटेकर इसका फायदा उठाकर उन दोनों को एलिमिनेट कर दें।
Edited by Staff Editor