5 रैसलर जो Royal Rumble में गोल्डबर्ग को एलिमिनेट कर सकते हैं

2-7-1485413118-800

गोल्डबर्ग के लिए पिछले कुछ महीने बेहतरीन गए है। पिछली बार उनकी वापसी अपना आखिरी मैच खेलने के लिए हुई थी। ये आखिरी मैच ब्रॉक लैसनर के साथ सर्वाइवर सीरीज़ 2016 के लिए तय किया गया था। उस मैच में गोल्डबर्ग का लैसनर से हारना लगभग तय लग रहा था। मैच के आखिरी 1 मिनट 26 सेकेंड में पासा पलटा और गोल्डबर्ग ने लैसनर को चित कर दिया। इस घटना ने सभी को चकित कर दिया था। वहीं इससे साबित भी हो गया था कि गोल्डबर्ग अभी लंबी रेस के घोड़े हैं। WWE में पिछले कुछ घटनाक्रम से ऐसा महूसस हुआ है कि गोल्डबर्ग ही रॉयल रम्बल मैच जीतेंगे। शायद, ये ही कंपनी की योजना भी है कि लोग ऐसा ही विश्वास करे। अंडरटेकर और लैसनर के साथ अगर आप शो का अंत करेंगे, तो इससे गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल जीतने के प्रमुख उम्मीदवार नजर आने लगे हैं। तो फिर कौन रोकेगा गोल्डबर्ग का विजय रथ? हम 5 ऐसे रैसलरों के नाम की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो कि 2017 रॉयल रम्बल में गोल्डबर्ग को हरा सकते हैं। -डीन एंब्रोज इस लिस्ट में केवल रॉ के रैसलरों को शामिल करना न्याय नहीं होगा, क्यों? स्मैकडाउन फिलहाल इस मामले में बाजी मारते हुए दिख रहा है। डीन एंब्रोज, ब्रे वेट और रेंडी ऑर्टन स्मैकडाउन के सितारे हैं। रॉयल रम्बल जीतने में मुख्य दावेदार भी हैं। लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच किसी न किसी मोड़ पर भिड़ंत होनी निश्चित है। एक और दिलचस्प खिलाड़ी एंब्रोज़ गोल्डबर्ग के रास्ते में खड़े नजर आएंगे। ये कहने में कोई हर्ज नहीं होगा कि एंब्रोज का रैसलमेनिया 32 में लैसनर के साथ मैच कुछ खास नहीं रहा। रम्बल में जब एंब्रोज की लैसनर से मुलाकात होगी, तो ये भी एक दिलचस्प नजारा होगा। एंब्रोज का व्यक्तित्व अक्सर अप्रत्याशित रहता है। इसका फायदा उठाते हुए वो लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों को परास्त कर दुनिया को चौंका सकते हैं। रैसलमेनिया सीजन से पहले रम्बल में गोल्डबर्ग को हराकर एंब्रोज अपनी विश्वसनीयता को बढ़ा सकते हैं। -ब्रॉन स्ट्रोमेन braun-strowman2-1485105385-800 ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले छह महीनों में रॉ ब्रेंड में प्रमुख रैसलर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। उनका रम्बल के कई अन्य स्टार से बातचीत और ललकारने का दौर चल चुका है। फिलहाल, एक दमदार उम्मीदवार के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। WWE की एक बुरी आदत ये है कि वो पार्ट टाइमर को रैसलमेनिया में आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं, और वो भी फुलटाइमरों की कीमत पर। अगर उन्हें खुद को समझदार साबित करना है तो इस दैत्य को भविष्य के लिए आगे बढ़ाने की जरुरत है। पिछले कुछ मैचों के आधार पर कहा जा सकता है कि स्ट्रामेन इस वक्त फिट हैं। गोल्डबर्ग के सामने मजबूत विरोधी के तौर पर खड़े नजर आएंगे। अगर गोल्डबर्ग को स्ट्रामेन हराते हैं तो ये नए स्टार का आगाज़ होगा। -क्रिस जेरिको 20161013_jericho_list-75d4d44ef90238963b1da1d585dc9a8b-1485413239-800 क्रिस जेरिको के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनका ज्यादा समय WWE यूनिवर्सल खिताब के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो खुद ही रम्बल मैच में शामिल हो। जेरिको की लोकप्रियता और मुख्य कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी से कहा जा सकता है कि रम्बल मैच में कई स्टार्स के लिए खतरा है। रम्बल मैच में बड़े स्टार्स को इनसे बचकर रहने की जरुरत है। गोल्डबर्ग और जेरिको के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। इस कारण से भी जेरिको गोल्डबर्ग को रम्बल में बाहर का रास्ता दिखाना चाहेंगे। WCW में गोल्डबर्ग ने जेरिको का बैंड बजा दिया था। दोनों के बीच दुश्मनी में अक्सर जेरिको ही कमजोर छोर पर नजर आए। अतीत में क्या हुआ, अगर उसे पीछे छोड़ दिया जाए, और जेरिको की उपल्ब्धियों पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि ये योद्धा किसी बड़े रैसलर को मात देने में सक्षम है। -द अंडरटेकर undertaker-wwe-smackdown-1-900x440-1485413295-800 रम्बल में तीन लोगों के बीच भिड़ंत दिलचस्प होगी। ये तीन है गोल्डबर्ग, द अंडरटेकर और ब्राक लैसनर। तीनों ही रम्बल जीतने के मुख्य उम्मीदवार हैं। तीनों के बीच रम्बल में फाइट होनी लगभग तय है। रॉ में दर्शकों को तीनों के बीच भिड़ंत न देखने को मिली हो, लेकिन रविवार रात को दिखने की पूरी उम्मीद है। रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर एक मजबूत उम्मीदवार हैं। दर्शकों के लिए ये दिलचस्प नजारा होगा, जब वे अंडरटेकर को गोल्डबर्ग को पंच मारते हुए देखेंगे। रैसलिंग में दोनों के बीच मुकाबले को फायदे का मैच कहा जा रहा है। मैच का नतीजा कुछ भी निकले, लेकिन पैसा के मामले मुनाफा तय माना जा रहा है, जो कि कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अंडरटेकर से रम्बल में हारने के बाद गोल्डबर्ग का यूनिवर्सल टाइटल का सपना टूट जाएगा। रैसलमेनिया में पहुंचने के लिए ये बेहतरीन रास्ता होगा। उम्मीद है कि अंडरटेकर इस बार लंबा समय बिताने के लिए आए हैं। -ब्राक लैसनर brock-lesnar-wwe-rumors-royal-rumble-plans-1485413412-800 WWE काफी लंबे समय से रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच कराने की तैयारी में लगा हुआ है। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को गोल्डबर्ग से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच भिड़ंत का तय मानी जा रही थी। दोनों के बीच भिड़ंत के लिए रॉयल रम्बल से अच्छा मंच कहां मिल सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ में हार का मुंह देखने वाले लैसनर के सामने विशालकाय दैत्य का तमगा खतरे में पड़ गया है। अगर लैसनर नवंबर में मिली हार का बदला नहीं लेते हैं, तो क्या उन्हें फिर से दैत्य समझा जाना चाहिए? इसी वजह से दर्शकों को उम्मीद है कि लैसनर पूरी ताकत के साथ गोल्डबर्ग से भिड़ेंगे और उन्हें परास्त करके ही दम लेंगे। दोनों ही विशालकाय दैत्य हैं। भारी-भरकम रैसलरों के बीच मैच आपने बहुत देखेंगे होंगे, लेकिन ये दोनों विशालकाय दैत्य होने के बावजूद चुस्ती भी बहुत ज्यादा है। चुस्ती और भारी-भरकम शरीर की वजह से बाकी रैसलरों में इन्हें देखकर डर पैदा होना भी लाजमी है। जंगल में दो शेरों की लड़ाई आपने टीवी पर जरुर देखी होगी। जितना रोमांच आपको उसे देखने में आता है, उतना ही गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच में पैदा हे की उम्मीद है।