क्रिस जेरिको के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनका ज्यादा समय WWE यूनिवर्सल खिताब के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो खुद ही रम्बल मैच में शामिल हो। जेरिको की लोकप्रियता और मुख्य कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी से कहा जा सकता है कि रम्बल मैच में कई स्टार्स के लिए खतरा है। रम्बल मैच में बड़े स्टार्स को इनसे बचकर रहने की जरुरत है। गोल्डबर्ग और जेरिको के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। इस कारण से भी जेरिको गोल्डबर्ग को रम्बल में बाहर का रास्ता दिखाना चाहेंगे। WCW में गोल्डबर्ग ने जेरिको का बैंड बजा दिया था। दोनों के बीच दुश्मनी में अक्सर जेरिको ही कमजोर छोर पर नजर आए। अतीत में क्या हुआ, अगर उसे पीछे छोड़ दिया जाए, और जेरिको की उपल्ब्धियों पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि ये योद्धा किसी बड़े रैसलर को मात देने में सक्षम है।