रम्बल में तीन लोगों के बीच भिड़ंत दिलचस्प होगी। ये तीन है गोल्डबर्ग, द अंडरटेकर और ब्राक लैसनर। तीनों ही रम्बल जीतने के मुख्य उम्मीदवार हैं। तीनों के बीच रम्बल में फाइट होनी लगभग तय है। रॉ में दर्शकों को तीनों के बीच भिड़ंत न देखने को मिली हो, लेकिन रविवार रात को दिखने की पूरी उम्मीद है। रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर एक मजबूत उम्मीदवार हैं। दर्शकों के लिए ये दिलचस्प नजारा होगा, जब वे अंडरटेकर को गोल्डबर्ग को पंच मारते हुए देखेंगे। रैसलिंग में दोनों के बीच मुकाबले को फायदे का मैच कहा जा रहा है। मैच का नतीजा कुछ भी निकले, लेकिन पैसा के मामले मुनाफा तय माना जा रहा है, जो कि कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अंडरटेकर से रम्बल में हारने के बाद गोल्डबर्ग का यूनिवर्सल टाइटल का सपना टूट जाएगा। रैसलमेनिया में पहुंचने के लिए ये बेहतरीन रास्ता होगा। उम्मीद है कि अंडरटेकर इस बार लंबा समय बिताने के लिए आए हैं।