WWE काफी लंबे समय से रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच कराने की तैयारी में लगा हुआ है। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को गोल्डबर्ग से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच भिड़ंत का तय मानी जा रही थी। दोनों के बीच भिड़ंत के लिए रॉयल रम्बल से अच्छा मंच कहां मिल सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ में हार का मुंह देखने वाले लैसनर के सामने विशालकाय दैत्य का तमगा खतरे में पड़ गया है। अगर लैसनर नवंबर में मिली हार का बदला नहीं लेते हैं, तो क्या उन्हें फिर से दैत्य समझा जाना चाहिए? इसी वजह से दर्शकों को उम्मीद है कि लैसनर पूरी ताकत के साथ गोल्डबर्ग से भिड़ेंगे और उन्हें परास्त करके ही दम लेंगे। दोनों ही विशालकाय दैत्य हैं। भारी-भरकम रैसलरों के बीच मैच आपने बहुत देखेंगे होंगे, लेकिन ये दोनों विशालकाय दैत्य होने के बावजूद चुस्ती भी बहुत ज्यादा है। चुस्ती और भारी-भरकम शरीर की वजह से बाकी रैसलरों में इन्हें देखकर डर पैदा होना भी लाजमी है। जंगल में दो शेरों की लड़ाई आपने टीवी पर जरुर देखी होगी। जितना रोमांच आपको उसे देखने में आता है, उतना ही गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच में पैदा हे की उम्मीद है।