#4 इलायस
इलायस 2018 के मैंस Royal Rumble मैच में अपनी हिस्सेदारी का ऐलान करने वाले पहले रैसलर थे और तब से ही उन्होंने सीना को इस मैच में एलिमिनेट करने को अपना मिशन बनाया है क्योंकि सीना ने क्रिसमस डे रॉ के एपिसोड में उन्हें हराया था। वह पहले 'द ड्रिफटर' के नाम से जाने जाते थे और उन्होंने रॉ 25 के बार्कलेज सेंटर के रिंग पर सीना के ऐटिट्यूड एडजस्टमेंट को रिवर्स कर सीना को लो-ब्लो दिया। लेकिन हमें यह लगता है कि सीना ही इलायस को रविवार को एलिमिनेट करेंगे। लेकिन रंबल के नियम तोड़े अलग होते हैं जहां एक रैसलर जिस पहले से ही टॉप रोप से फेंक दिया गया हो, वह भी सक्रिय प्रतिभागियों को एलिमिनेट कर सकते है, इसलिए इलायस फिर से रिंग में वापस आकर अपने दुश्मन को गुप्त तरीके से एलिमिनेट करते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।