#3 आठ से अधिक लोग
Royal Rumble मैच में ऐसा कई बार हुआ जब कई सुपरस्टारों ने मिलकर एक ऐसे सुपरस्टार पर हमला किया हो जिसे एलिमिनेट करना थोड़ा मुश्किल हो और उन्होंने एकजुट होकर उस एक सुपरस्टार को टॉप-रोप के उपर फेंका है। जॉन सीना WWE के सबसे हाई-प्रोफाइल एक्टिव परफॉर्मर है और उनका रंबल में एलिमिनेट होना एक बहुत बड़ी बात होगी, तो क्या इस रविवार उन्हें फेंकने में एक से ज्यादा लोग लगेंगे? वर्तमान का रिकॉर्ड 2007 को बना था जब सात लोगों (क्रिस बेनोवा, सीएम पंक, एज, हार्डकोर होली, जॉनी नाइट्रो, केविन थॉर्न, रॉब वेन डैम और शेल्टन बेंजामिन) ने मिलकर विसकारा को एलिमिनेट किया था।
Edited by Staff Editor