5 ऐसे रैसलर जो कर्ट एंगल को Royal Rumble में एलिमिनेट कर सकते हैं

big-e-2-1485518406-800

हमें पता है कि कर्ट एंगल ने रॉयल रम्बल में अपनी वापसी की ख़बरों को झुठलाया है। लेकिन WWE में आपको कभी नहीं पता चलता कि सच क्या है।शायद वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं तांकि दर्शक रॉयल रम्बल में और भी ज्यादा चौंक जाए। 48 की उम्र में भी कर्ट एंगल आज उतने ही मजबूत हैं जितने वो पहले हुआ करते थे। उनके पास कुछ और साल बचे है। स्टारपावर आज भी उनके पास है। तो क्यों ना यंग टैलेंट के सामने रुकावट लाने के लिए एंगल का इस्तमाल किया जाए। आपको कभी नहीं पता चल सकता कि रॉयल रम्बल में परदे के पीछे कौन खड़ा हो सकता है। लेकिन एक बात तो बिल्कुल सच है कि हर WWE फैन के मन में यह इच्छा है कि वो इस रॉयल रम्बल में एट्टीट्यूड एरा के बड़े सुपरस्टार कर्ट एंगल को देख पाएं। और जब वो वापसी करेंगे तो कई सुपरस्टार हैं जो उनका इंतजार करते रहेंगे। ताकि उनके मूल्य पर अपना नाम वो उजागर कर पाएं। ये है वो पांच रैसलर जो कर्ट एंगल को एलिमिनेट कर सकते है।

Ad

#5 बिग ई

एक बड़े हील से एक बड़े कॉमेडियन बनने तक बिग ई का करियर फिलहाल तक काफी रोमांचक रहा है। जब वो शुरुआत में NXT के इतिहास में सबसे मजबूत हील रैसलर के रूप में बने हुए थे, तब उनसे सभी को काफी ज्यादा आशाएं थी। कई समय तक ऐसी अफवाहें भी फैली थी कि विंस मैकमैहन ने WWE के फेस के लिए रोमन रेंस के साथ इनका भी नाम कई दिनों तक दिमाग में रखा था। लेकिन जैसे समय बीत गया और बिग ई एक कॉमेडियन बन गए, जो मंडे नाइट को मनोरंजन करते है। अगर बिग ई ने WWE के पसंदीदा दिग्गज कर्ट एंगल की वापसी को खराब कर दिया तो ये मौका इनके लिए एक अच्छा मौका होगा हील में बदल जाने के लिए। पहले वो अपने न्यू डे के साथियों को निकाल देंगे, और इसके बाद कर्ट एंगल को भी वे एलिमिनेट कर देंगे।आपको भी पता है यह बात सोचने लायक है।

#4 बैरन कॉर्बिन

baron-corbin-1485518442-800

जब से रैसलमेनिया 32 में इन्होंने अपने डेब्यू मैच में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता है। तभी से बैरन WWE के ऊपरी भाग में अपनी जगह बनाए हुए है। सीना और एम्ब्रोज़ के खिलाफ लड़ने वाले इस सुपरस्टार ने अपनी जगह बहुत ही मजबूत कर ली है। अब समय आ गया है कि इन्हें एक बड़ा मौका दिया जाए। यह बात तो साफ़ है कि WWE भी बैरन कॉर्बिन को एक बड़ा पुश देने की इच्छा में है, और शायद वो रोमन रेंस का एलिमिनेशन रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। हालाकि अगर बैरन ने लोवर क्लास जॉबर्स को एलिमिनेट करके ये रिकॉर्ड बनाया तो शायद इससे उनका परफॉरमेंस लोगों की नजरों में ना आए। लेकिन अगर वो पूर्व 5 बार WWE चैंपियन कर्ट एंगल को बाहर निकालते है, तो पक्का सबकी नजर उन पर पड़ेगी।

#3 द मिज

mizzy-1485518510-800

2016 का साल मिज़ के लिए एक शानदार साल रहा। ऐसा साल किसी भी अन्य रैसलर का नहीं रह पाया, जितना द मिज़ का रहा है। ऐसा प्रदर्शन देकर मिज़ ने खुद को WWE के मेन इवेंट के फ्रेम में लाकर रख दिया है। उन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को मिड कार्ड से उठाकर मेन इवेंट के फ्रेम में लाया है। यह सब उन्होंने अपनी मेहनत से करके दिखाया है। अपनी पत्नी मारिस के साथ उन्होंने बहुत ज्यादा मनोरंजन किया है, और अब समय है कि इनके किरदार को और भी मजबूत कर दिया जाए। कर्ट एंगल के स्टार पावर की मदद से मिज़ को एक दिग्गज बनने का मौका मिल सकता है। जरा सोचिये कि कर्ट एंगल की एंट्रेंस म्यूजिक बजती है, और वो रिंग में आते ही है कि, मिज़ पीछे से आकर उन्हें एलिमिनेट कर देते है। शानदार ।

#2 रुसेव

rusevrumble-1485518591-800

एक ऐसा रैसलर जो आज WWE के हर पार्ट टाइमर और टॉप स्टार्स के साथ रिंग में रह चुका है, ये एक दम पक्की बात है कि उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता है जिसके वो काबिल है। 2015 में रुसेव एक ऐसी ताकत थे जिसे कोई भी नहीं रोक पा रहा था। जो भी उनके रास्ते में आता था धराशायी हो जाता था, फिर जॉन सीना के हाथों रैसलमेनिया में इनको इनकी पहली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तब भी उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंदी दिखाया गया । जब रोमन रेंस के साथ इनकी लड़ाई शुरू हुई तब रुसेव के करियर ने एक खराब मोड़ लिया। हर दिन स्पीयर और सुपरमैन पंच का शिकार हो होकर रुसेव का करियर लड़खड़ा गया। उसके बाद से हर पार्ट टाइमर ने रुसेव को आकर अपना फिनिशिंग मूव दिया है ।शॉन माइकल्स गोल्डबर्ग और लैसनर ने हाल ही में रुसेव को अपना फिनिशर दिया है। अब समय है कि कंपनी के सर्वश्रेष्ठ हील को मौका दिया जाए। अगर एक एंटी USA ने अमेरिका के गर्व को एलिमिनेट किया तो यह काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है रुसेव को ऊपर लेवल में ले जाने के लिए।

#1 सैमी जैन

zayn-1485518647-800

अगर अभी भी आपको यह समझ नहीं आया है तो बता दें कि ये आर्टिकल है इस बारे में कि कैसे कर्ट एंगल के स्टार पावर का इस्तमाल करके नए स्टार्स बनाए जा सकते हैं। जिनको अभी तक यह नहीं पता चला है तो बता दें कि सैमी अभी WWE के सबसे ज्यादा चहेते बेबीफेस है। इनके पास बड़ा दिल है, टैलेंट और पहचान है, और सबसे बड़ी बात कि लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। इनको देखकर लगता है कि इन्होंने खूब मेहनत करके अपना रास्ता बनाया है, और आगे बढ़ने से ये नहीं रुकने वाले हैं। अगर सैमी ने कर्ट एंगल को रॉयल रम्बल में एलिमिनेट कर दिया तो ये बात उनको मेन इवेंट के सीन तक ले जा सकती है। और सबसे बड़ी बात यह हो सकता है हमें फास्टलेन में सैमी ज़ैन Vs कर्ट एंगल देखने को मिले। तो जरा सोचिये वह मैच कितना टेक्निकल रैसलिंग से भरपूर होगा। यह मैच साल भर के लिए एक बेंचमार्क तय कर देगा। हम साल के दूसरे महीने में ही पहुंचे है, और हो सकता है कि हम साल का सबसे बेहतरीन मैच अभी से देख लें। इस बात में नापसंद जैसा कुछ नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications