#3 द मिज
Ad
2016 का साल मिज़ के लिए एक शानदार साल रहा। ऐसा साल किसी भी अन्य रैसलर का नहीं रह पाया, जितना द मिज़ का रहा है। ऐसा प्रदर्शन देकर मिज़ ने खुद को WWE के मेन इवेंट के फ्रेम में लाकर रख दिया है। उन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को मिड कार्ड से उठाकर मेन इवेंट के फ्रेम में लाया है। यह सब उन्होंने अपनी मेहनत से करके दिखाया है। अपनी पत्नी मारिस के साथ उन्होंने बहुत ज्यादा मनोरंजन किया है, और अब समय है कि इनके किरदार को और भी मजबूत कर दिया जाए। कर्ट एंगल के स्टार पावर की मदद से मिज़ को एक दिग्गज बनने का मौका मिल सकता है। जरा सोचिये कि कर्ट एंगल की एंट्रेंस म्यूजिक बजती है, और वो रिंग में आते ही है कि, मिज़ पीछे से आकर उन्हें एलिमिनेट कर देते है। शानदार ।
Edited by Staff Editor