#2 रुसेव
एक ऐसा रैसलर जो आज WWE के हर पार्ट टाइमर और टॉप स्टार्स के साथ रिंग में रह चुका है, ये एक दम पक्की बात है कि उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता है जिसके वो काबिल है। 2015 में रुसेव एक ऐसी ताकत थे जिसे कोई भी नहीं रोक पा रहा था। जो भी उनके रास्ते में आता था धराशायी हो जाता था, फिर जॉन सीना के हाथों रैसलमेनिया में इनको इनकी पहली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तब भी उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंदी दिखाया गया । जब रोमन रेंस के साथ इनकी लड़ाई शुरू हुई तब रुसेव के करियर ने एक खराब मोड़ लिया। हर दिन स्पीयर और सुपरमैन पंच का शिकार हो होकर रुसेव का करियर लड़खड़ा गया। उसके बाद से हर पार्ट टाइमर ने रुसेव को आकर अपना फिनिशिंग मूव दिया है ।शॉन माइकल्स गोल्डबर्ग और लैसनर ने हाल ही में रुसेव को अपना फिनिशर दिया है। अब समय है कि कंपनी के सर्वश्रेष्ठ हील को मौका दिया जाए। अगर एक एंटी USA ने अमेरिका के गर्व को एलिमिनेट किया तो यह काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है रुसेव को ऊपर लेवल में ले जाने के लिए।