#1 सैमी जैन
अगर अभी भी आपको यह समझ नहीं आया है तो बता दें कि ये आर्टिकल है इस बारे में कि कैसे कर्ट एंगल के स्टार पावर का इस्तमाल करके नए स्टार्स बनाए जा सकते हैं। जिनको अभी तक यह नहीं पता चला है तो बता दें कि सैमी अभी WWE के सबसे ज्यादा चहेते बेबीफेस है। इनके पास बड़ा दिल है, टैलेंट और पहचान है, और सबसे बड़ी बात कि लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। इनको देखकर लगता है कि इन्होंने खूब मेहनत करके अपना रास्ता बनाया है, और आगे बढ़ने से ये नहीं रुकने वाले हैं। अगर सैमी ने कर्ट एंगल को रॉयल रम्बल में एलिमिनेट कर दिया तो ये बात उनको मेन इवेंट के सीन तक ले जा सकती है। और सबसे बड़ी बात यह हो सकता है हमें फास्टलेन में सैमी ज़ैन Vs कर्ट एंगल देखने को मिले। तो जरा सोचिये वह मैच कितना टेक्निकल रैसलिंग से भरपूर होगा। यह मैच साल भर के लिए एक बेंचमार्क तय कर देगा। हम साल के दूसरे महीने में ही पहुंचे है, और हो सकता है कि हम साल का सबसे बेहतरीन मैच अभी से देख लें। इस बात में नापसंद जैसा कुछ नहीं है।