कर्ट एंगल की जगह Raw का जनरल मैनेजर बनने लायक 5 विकल्प

07-01-50-f3895-1509720694-500

पिछले हफ्ते हमने स्टैफ़नी मैकमैहन को मंडे नाइट रॉ पर वापसी करते देखा। उनकी वापसी के साथ ही उन्होंने कर्ट एंगल को मंडे नाइट रॉ पर हुए कब्जे का दोषी ठहराया। एंगल पर आरोप लगाते हुए स्टेफ़नी ने "अंडरसीज़" की वजह कर्ट एंगल की लापरवाही को बताया। लेकिन इसके बाद ही उन्होंने कर्ट एंगल को टीम रॉ का कप्तान बना दिया और उन्हें सर्वाइवर सीरीज पर टीम के जीत की जिम्मेदारी सौंप दी। इसके साथ ही उन्होंने एंगल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो इसमें असफल हुए तो उन्हें उनकी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। यहां पर हम एक बार फिर अथॉरिटी के बीच झगड़ा देख सकते हैं। जैसा कुछ महीनों पहले हमें मिक फोली और स्टेफ़नी मैकमैहन के बीच देखने मिला था। हो सकता है इसके बाद कर्ट एंगल को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए, ऐसे में कौन लेगा उनकी जगह। ये रहे इसके 5 विकल्प।

#5 स्टिंग

स्टिंग कभी अथॉरिटी के काम से दूर नहीं रहे। एक समय पर उन्होंने TNA में अथॉरिटी की भूमिका निभाई है तो वहीं आज वो इंडिपेंडेंट कैनेडियन प्रमोशन से जुड़े हुए हैं। रैसलिंग जगत में WWE हॉल ऑफ फेमर का उतना ही सम्मान होता है, जितना कर्ट एंगल का होता है। इसलिए स्टिंग एंगल की जगह लेने योग्य मैनेजर हो सकते हैं। उनके आने के बाद सैथ रॉलिन्स और स्टिंग का आमना सामना देखने लायक होगा, क्योंकि सैथ रॉलिन्स की वजह से ही चोटिल होकर स्टिंग को संन्यास लेना पड़ा था। स्टिंग के डेब्यू वाली रात ढेर सारे दर्शक शो देखने आए थे और अगर वो रॉ के जनरल मैनेजर बनते हैं तो भी हम ऐसा होते हुए देख सकते हैं।

#4 एरिक बिशफ

07-02-06-11d42-1509723825-500

स्टोरीलाइन के तहत एरिक बिशफ को रॉ का सबसे अच्छा जनरल मैनेजर कहा जाता है। हालांकि मंडे नाइट वॉर के समय वो विंस के खिलाफ खड़े दिखाई दिए तो वहीं दूसरे कार्यकाल में उन्होंने रॉ का काम संभाला। बिशफ जैसे नेचुरल हील प्रोफेशनल रैसलिंग में बेहद कम हैं। क्लासिक एरा के दर्शक उन्हें वापस रॉ से जुड़ते देखना पसंद करेंगे। बिशफ और स्टेफ़नी के बीच एक केमिस्ट्री है, जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे।

#3 जिम कॉर्नेट

07-02-36-2ff8d-1509725588-500

रैसलिंग जगत में ऐसे बेहद कम लोग हैं जो जिम कॉर्नेट की तरह दर्शकों को संभाल सकते हैं। अथॉरिटी फिगर के रूप में जिम कॉर्नेट ने रैसलिंग जगत में काफी नाम कमाया। हाल ही के समय मे TNA में उनका काम बेहतरीन था। ऐसे कम ही लोग है, जो हील और बेबीफेस की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। इसी वजह से उन्हें हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया था। भले ही वो लिकप्रिय न हों, लेकिन वो शो को दिलचस्प ज़रूर बना सकते हैं।

#2 ट्रिश स्ट्रेटस

07-02-56-9e463-1509727103-500

भले ही जिस समय ट्रिश स्ट्रेटस WWE में थीं और आज के समय मे काफी अंतर हो, लेकिन इस बात से हम मुकर नहीं सकते कि वो एक कमाल की रैसलर हैं। अगर उन्हें शो में कर्ट एंगल की जगह मौका दिया जा रहा है तो इसमें शायद किसी को दिक्कत नहीं होगी। स्टेफ़नी ग़ुस्से में महिला और पुरुष दोनों को थप्पड़ जमा देती हैं। लेकिन आज के समय मे स्टोरीलाइन के तहत ही सही किसी भी महिला और पुरूष द्वारा हाथ उठाना सही नहीं है। लेकिन यहां पर ये काम ट्रिश कर सकती हैं। अगर वो हील बनती हैं तो थप्पड़ की शुरुआत वो कर सकती हैं। शायद इसके बाद हमे महिलाओं के बीच मैच देखने मिल जाए।

#1 एज

07-03-18-fe54f-1509726463-500

एज उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें चोट की वजह से जल्दी रिटायर होना पड़ा। उनके प्रसंशक आज भी उनके वापसी की मांग कर रहे हैं और ये बात हमे क्रिश्चियन के साथ उनके पोडकास्ट पर पता चली। भले ही एज रिंग में लड़ने न उतर सकें लेकिन वो वहां पर अथॉरिटी फिगर के रूप में ज़रूर आ सकते हैं। उनका माइक पर काम कमाल का होता है और वो सभी का भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम हैं। एज मौजूदा शो लगातार देखते हैं और शो में जो कुछ हो रहा है उससे बखूबी जानते हैं। इसलिए हमें लगता है वो नए जनरल मैनेजर के लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी