रॉयल रंबल वो इवेंट है जहां WWE अपने रैसलमेनिया शो की शुरुआत करता है क्योंकि यहां पर बनी कहानियां चीजों को आगे बढ़ाती हैं। वैसे यहां कुछ भी अप्रत्याशित हो सकता है, और आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही 5 विजेताओं के बारे में जो रॉयल रंबल जीत सकते हैं, और उसके पीछे के कारण भी:
#1 रोमन रेंस
ये बात तो जग जाहिर है कि रोमन ही इस मैच को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं और शील्ड का रीयूनियन उन्हें बेबीफेस स्टेटस दिलाने की तरफ एक कदम था, और अगर ये हो गया तो विंस बहुत खुश होंगे। रैसलमेनिया 34 पर उनकी जीत एक बहुत अच्छा कदम होगा, क्योंकि वो रॉयल रंबल जीतकर जाएंगे और साथ ही लैसनर के F5 का जवाब देकर एक बेबीफेस बन जाएंगे।
#2 समोआ जो
इस समय भी समोआ की एंट्री पर फैंस जो के नाम की चांट्स लगाते हैं और अगर वो रॉयल रंबल पर मैच जीत जाते हैं, तो WWE उन्हें ज़रूर एक जबरदस्त पुश देकर आगे बढ़ाना चाहेगी। अगर आपको याद हो तो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर फैंस ने जो और लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच देखा था और उसका दूसरा राउंड भी लोगों को उत्साहित ही करेगा, खासकर इसलिए क्योंकि समोआ जो को रैसलमेनिया 33 पर उनका मौका नहीं मिला था।
#3 शिंस्के नाकामुरा
विंस मैकमैहन ने शायद रैसल किंगडम 10 नहीं देखा है, वरना उन्हें मालूम होता कि नाकामुरा के रूप में उनके पास कितना बड़ा रैसलर मौजूद है। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा चूंकि एक ही शो पर हैं और दोनों ही एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं तो ये मुमकिन है कि उनके बीच मैच में धमाल तब और आएगा अगर मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए हो। वैसे भी नाकामुरा का मैच जीतना एक धमाकेदार पल होगा।
#4 जॉन सीना
जॉन सीना ने कई बार रॉयल रंबल और रैसलमेनिया का आनंद लिया है और उम्र के इस पड़ाव पर एक बार फिर से रंबल जीतना और उसके बाद एजे स्टाइल्स संग लड़ना, एक धमाल ही होगा। वैसे भी उनके और लैसनर के बीच मैच पहले भी हो चुका है और अगर आपको याद ना हो तो ये दोनों टैग टीम भी बना चुके हैं, जिसकी बानगी ये वीडियो है।
आपको शायद ये आइडिया उतना पसंद ना आए, पर ये मैच रैसलमेनिया योग्य है।
#5 जेसन जॉर्डन
ये बिल्कुल अप्रत्याशित है और भले ही ये टाइटल ना जीत सकें पर इनमें अपार क्षमता है और जिस तरह से विंस ने समय देकर जिंदर महल को मॉडर्न डे महाराजा वाला गिमिक दिया वैसे ही इन्हें भी कुछ समय में एक अच्छा हील चैंपियन बना सकते हैं। इनमें हुनर है क्योंकि रिंग में इनका काम अच्छा रहा है और ये एक बड़े शो पर खुद को साबित भी कर सकेंगे, तो ये भी एक मौके के हकदार हैं। लेखक: एल एरोन वर्बल, अनुवादक: अमित शुक्ला