#2 समोआ जो
इस समय भी समोआ की एंट्री पर फैंस जो के नाम की चांट्स लगाते हैं और अगर वो रॉयल रंबल पर मैच जीत जाते हैं, तो WWE उन्हें ज़रूर एक जबरदस्त पुश देकर आगे बढ़ाना चाहेगी। अगर आपको याद हो तो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर फैंस ने जो और लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच देखा था और उसका दूसरा राउंड भी लोगों को उत्साहित ही करेगा, खासकर इसलिए क्योंकि समोआ जो को रैसलमेनिया 33 पर उनका मौका नहीं मिला था।
Edited by Staff Editor