#5 जेसन जॉर्डन
ये बिल्कुल अप्रत्याशित है और भले ही ये टाइटल ना जीत सकें पर इनमें अपार क्षमता है और जिस तरह से विंस ने समय देकर जिंदर महल को मॉडर्न डे महाराजा वाला गिमिक दिया वैसे ही इन्हें भी कुछ समय में एक अच्छा हील चैंपियन बना सकते हैं। इनमें हुनर है क्योंकि रिंग में इनका काम अच्छा रहा है और ये एक बड़े शो पर खुद को साबित भी कर सकेंगे, तो ये भी एक मौके के हकदार हैं। लेखक: एल एरोन वर्बल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor