3. एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक को टॉमी एंड भी कहा जाता है, जिनका लिस्ट में नाम शामिल होना काफी शॉकिंग था, क्योंकि वो अभी भी NXT में ही शामिल हैं। लेकिन WWE ने NXT के काफी सुपरस्टार्स को रॉयल रंबल में भेजा है, जोकि इससे पहले 2014 के रॉयल रंबल में रूसेव गए थे और 2017 में टाय डिलिंजर। हालांकि अगर उन्होंने इस साल भी यहीं किया, तो ब्लैक मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कराएंगे। ब्लैक का द वेल्वेटीन ड्रीम के साथ NXT टेकओवर मैच साल का सबसे बेहतरीन वॉर गेम मैच था। रॉयल रंबल को अगर ब्लैक जीत जाते हैं और ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप में सामना करते हैं तो शायद ये काफी अच्छी स्टोरी बनेगी। वहीं अगर ब्लैक ने अपने मार्शल आर्ट्स स्टाइल द्वारा ब्रॉक लैसनर के MMA स्टाइल का सामना किया, तो वो मैच देखने लायक होगा। ब्लैक की अनडिफिटेड स्ट्रीक बनाम ब्रॉक का यूनिवर्सल टाइटल दोनों ही एक दिलचस्प स्टोरीलाइन लेकर आएंगे।