4. समोआ जो
WWE समोआ जो को हमेशा बुक करती है, चाहे वो ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल टाइटल की फिउड के लिए हों या फिर किसी और के साथ एंजॉयमेंट के लिए। जो मॉन्सटर के रूप में दिखाई देते हैं और उनके प्रोमो भी काफी खतरनाक होते हैं। उनका बॉडी साइज काफी बड़ा है अगर उन्होंने किसी बेहतरीन प्रतियोगी के साथ पेयर कर मैच खेला तो वो काफी शानदार मैच होगा। मेन रोस्टर में शामिल होने के बाद से जो ने एक भी गोल्ड हासिल नहीं किया। इसलिए, रैसलमेनिया जैसे बड़े मैच को हासिल करने के लिए और कौन-सा रास्ता है। बहरहाल अगर जो ने रॉयल रंबल को जीत लिया तो रैसलमेनिया में उनका रीमैच बीस्ट इनकार्नेट के साथ हो सकता है।
Edited by Staff Editor