5. शिंस्के नाकामुरा
द फिनोमिनल वन बनाम द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल का ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मुकाबला काफी बेहतरीन हो सकता है। अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहें कि हम क्या कहना चाहते हैं तो एक बार न्यू जापान रैसल किंगडम 10 के मैच पर नजर डालिए और सोचिए कि ऐसे सुपरस्टार को रैसलमेनिया में भेजना कितना एपिक लगेगा। स्टाइल्ड बनाम नाकामुरा के अलावा कोई और नाम सामने नहीं आता। हालांकि शिंस्के का मेन रोस्टर में सफर काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन आगे जाकर चीजे ठीक भी हो सकती हैं। रॉयल रंबल उनके बेकार मोमेंट को मिटा देगा और नाकामुरा को अपनी लेगेसी की और ले जाएगा। लेखक- अनुकूल मैशमुरे, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor