5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रॉयल रम्बल मैच नहीं जीतना चाहिए

The-Undertaker-1

रॉयल रम्बल कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा। फैंस के बीच अभी से इसके विजेता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। शुरुआती बेटिंग में कुछ नाम जरुर सामने आये हैं। इसमें कुछ नाम चौंकाने वाले भी हैं। हर साल कई नाम विजेता की दौड़ में शामिल होते हैं, लेकिन अंत में केवल एक दिग्गज ही विजेता बनता है। अभी तक ये नजर नहीं आ रहा है कि कौन रॉयल रम्बल विजेता बनेगा। इस वजह से माना जा रहा है कि इस साल मैच काफी रोचक होगा, जिसकी फैंस हमेशा अपेक्षा करते हैं कि उन्हें एक यादगार और पैसा वसूल मैच देखने को मिले। बहुत से रैसलर रॉयल रम्बल विजेता बनने की दौड़ में शामिल हैं, लेकिन 5 ऐसे महारथी है जिन्हें रॉयल रम्बल विजेता नहीं बनना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विश्व खिताब के दावेदारी में ज्यादा मजबूत रैसलर नजर आते हैं। सबसे खास बात ये है कि फैंस लंबे समय से उनसे बेहतर दावेदारों को जीतते हुए देखना चाहते हैं। #5-द अंडरटेकर रॉयल रम्बल विजेता बनने की रेस में अंडरटेकर का नाम शामिल है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आगे चलकर वह WWE चैम्पियनशिप रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे सकते हैं। बहुत से लोगों का मानना है कि जॉन सीना पे-पर-व्यू में होने विश्व खिताब जीतने के प्रमुख दावेदार हैं। टेकर और सीना के बीच भिड़ंत का अनुमान काफी समय से लगाया जा रहा है। इसे रैसलिंग की दुनिया में ड्रीम मैच कहा जा रहा है, जिसका इस साल होना लगभग तय है। अगर ऐसा होता है तो अंडरटेकर की एक बात झूठी साबित हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि रैसलमेनिया को उनका करियर प्रभावित करने नहीं देंगे। रॉयल रम्बल मैच का खाका इस तरह से तैयार किया गया है, जिसका रास्ता सीधे रैसलमेनिया की ओर मुड़ जाता है। अगर अंडरटेकर जीतते हैं तो वह सीधा रैसलमेनिया की तरफ बढ़ जाएंगे। इससे उनकी 2017 की शुरुआती तिमाही रैसलमेनिया द्वारा निर्धारित होगी। #4-ब्रॉन स्ट्रामैन braun_strowman_bio-1479308151-800 देखने में भारी भरकम ये रैसलर बड़े-बड़े महारथियों के साथ भिड़ने के लिए तैयार रहता है। फिलहाल तो ये रोमन रेंस को टारगेट किए हुए हैं। अभी बहुत अच्छी संभावना ये हैं कि रेंस WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए अलामोडोम जाएंगे। इस लिहाज से स्ट्रामैन की रम्बल मैच जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है। रैसलमेनिया के यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए जिसमें क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवंस के बीच भिड़ंत का कल्पना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रेंज और स्ट्रामैन के बीच भी भिड़ंत को लेकर संभावनाएं बढ़ गयी है। रेंस को बिना बड़े खिताब के रैसलमेनिया जीतने की जरुरत है। ब्रॉन स्ट्रामैन के साथ किसी तरह का मैच बिना यूनिवर्सल टाइटल के बड़ी बात होगी। वैसे भी, यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतना एक बात है, और यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतना बड़ी बात है। #3-समाओ जो samoa-joe-1481907100-800 समाओ जो गुप्त चोट के कारण कुछ हफ्तों तक गायब थे। पर ऐसा लगता है कि वो मुख्य मैच से पहले अपने चोट को ठीक करके और थोड़ा आराम करके रिंग में उतरना चाहते हैं। रॉयल रम्बल मैच के साथ ही उनकी खिताब को लेकर दौड़ शुरू हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो जीत उनके काफी काफी करीब दिखती है। जो के पास एजे स्टाइल्स की तरह करतब नहीं है, लेकिन अगर कोई करतब दिखाते भी है तो उस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। पर समय अभी थोड़ा अच्छा नहीं चल रहा है। शुरुआती कुछ बड़े इलिमनेशन से जो को फायदा होगा। अभी रॉयल रम्बल मैच जीतना जो के लिए थोड़ा ज्यादा हो जाएगा। #2-ब्रॉक लैसनर brock_lesnar_bio-1483135117-800 बीस्ट अवतार को खिताबी जंग से दूर रखकर देखा जाए तो अच्छा है। लैसनर अपनी ओर आकर्षिक करने वाले भारी भरकम रैसलर है। अंडरटेकर की ही तरह वो लोगों में भय पैदा कर देते हैं, इसलिए उन्हें किसी तरह के खिताब के पीछे भागने या हासिल करने की जरुरत नहीं है। सोशल साइट्स पर लोगों ने रेंस और लैसनर के बीच रैसलमेनिय में मैच की इच्छा प्रकट कर रहे थे। पर ये सब बेतुकी बात है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि 2 अप्रैल को लैसनर रिंग में किसके साथ उतर रहे हैं। ऐसा संभव है कि लैसनर और गोल्डबर्ग मैच में पहुंचने से एक-दूसरे को रोक दें या ऐसा भी हो सकता है कि दोनों साथ में आकर फाइट करें। ऐसा करने से बाकी प्रतियोगिताओं में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। बतौर खिताबी विजेता उम्मीदवार ब्रॉक लैसनर का समय पूरा हो चुका है। अब उनका इस्तेमाल कुछ बड़े महारथियों के साथ भिडंत में किया जा सकता है। इस बात का कुछ तुक ही नहीं बनता कि वो सैन एंटोनियो में रॉयल रम्बल के विजेता बने। #1-गोल्डबर्ग goldberg-wwe रॉ में रोमन रेंस और केविन ओवंस अक्सर एक-दूसरे को घूरते और तल्ख लहजे में बात करते दिख जाएंगे। एक बड़ी संभावना है कि रेंस रॉयल रम्बल में ओवंस से यूनिवर्सल खिताब जीत लें। इसके बाद ऐसा तर्कसंगत लगता है कि गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल मैच में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच जाए। दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल उन्होंने ज्यादा फैंस बनाए हैं। ऐसी हमें पूरी उम्मीद है कि ये महारथी रैसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दे। लैसनर और गोल्डबर्ग का रिंग में आमना-सामना होते ही एक-दूसरे को रिंग के बाहर करने की कोशिश करेंगे। पीपीवी में पिछली बार रैसलमेनिया के पूर्व ये दोनों भिड़ चुके हैं। ये एक तरह से लोगों का ध्यान खिंचने वाला प्लेसहोल्डर शो साबित हुआ, इसलिए बिल गोल्डर्ग को रॉयल रम्बल नहीं जीतना चाहिए।