बीस्ट अवतार को खिताबी जंग से दूर रखकर देखा जाए तो अच्छा है। लैसनर अपनी ओर आकर्षिक करने वाले भारी भरकम रैसलर है। अंडरटेकर की ही तरह वो लोगों में भय पैदा कर देते हैं, इसलिए उन्हें किसी तरह के खिताब के पीछे भागने या हासिल करने की जरुरत नहीं है। सोशल साइट्स पर लोगों ने रेंस और लैसनर के बीच रैसलमेनिय में मैच की इच्छा प्रकट कर रहे थे। पर ये सब बेतुकी बात है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि 2 अप्रैल को लैसनर रिंग में किसके साथ उतर रहे हैं। ऐसा संभव है कि लैसनर और गोल्डबर्ग मैच में पहुंचने से एक-दूसरे को रोक दें या ऐसा भी हो सकता है कि दोनों साथ में आकर फाइट करें। ऐसा करने से बाकी प्रतियोगिताओं में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। बतौर खिताबी विजेता उम्मीदवार ब्रॉक लैसनर का समय पूरा हो चुका है। अब उनका इस्तेमाल कुछ बड़े महारथियों के साथ भिडंत में किया जा सकता है। इस बात का कुछ तुक ही नहीं बनता कि वो सैन एंटोनियो में रॉयल रम्बल के विजेता बने।