#1-गोल्डबर्ग
रॉ में रोमन रेंस और केविन ओवंस अक्सर एक-दूसरे को घूरते और तल्ख लहजे में बात करते दिख जाएंगे। एक बड़ी संभावना है कि रेंस रॉयल रम्बल में ओवंस से यूनिवर्सल खिताब जीत लें। इसके बाद ऐसा तर्कसंगत लगता है कि गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल मैच में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच जाए।
दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल उन्होंने ज्यादा फैंस बनाए हैं। ऐसी हमें पूरी उम्मीद है कि ये महारथी रैसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दे।
लैसनर और गोल्डबर्ग का रिंग में आमना-सामना होते ही एक-दूसरे को रिंग के बाहर करने की कोशिश करेंगे। पीपीवी में पिछली बार रैसलमेनिया के पूर्व ये दोनों भिड़ चुके हैं। ये एक तरह से लोगों का ध्यान खिंचने वाला प्लेसहोल्डर शो साबित हुआ, इसलिए बिल गोल्डर्ग को रॉयल रम्बल नहीं जीतना चाहिए।