#3 मोजो राउली
यह विजेता निश्चित रूप आउट आॅफ नोवेयर होगा, है ना? अरे हां, बिल्कुल, तो क्यों ना ऐसा हो? मोजो ने NXT से स्मैकडाउन लाइव से बुलाया जाने के बाद एक इन-रिंग परफ़ॉर्मर के तौर पर काफी सुधार किया हैं और उनके एथलेटिक कौशल और जुनून को देखकर लगता है कि वह WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को कड़ी टक्कर दे पायेंगे। यह एजे के महल के खिलाफ हुए मैच से बेहतर होगा क्योंकि मोजो रिंग में जिंदर से कई गुना बेहतर है। इसके अलावा आप रोजो की बोलने की क्षमता पर भी सवाल नहीं उठा सकते हैं। जब वह बात करता है तो उनका जुनून और तीव्रता देखते ही बनता है। वह जैक राइडर के साथ एक टैग टीम में थे, जब वह एक फेस थे, जिसके बाद राइडर को चोट लगी और वह बाहर हो गए लेकिन मोजो को सफलता नहीं मिली। लेकिन जब-जब उन्हें बोलने का मौका मिलता ,वह काफी शांत लगते हैं और उनकी हर बात ईमानदारी से कहीं हुई लगती हैं। उनके हील बनने के बाद के प्रोमो के बारे में यह कहा जा सकता है। ऐसा लगता है वह वहीं कह रहे हैं जो उन्हें लगता है। WWE इसे कुछ स्पेशल में तब्दील कर सकता है और लोग निश्चित रूप से इसे पसंद करेंगे।