5 WWE जॉबर जो अगले जिंदर महल बन सकते है

hsy6gew-1497388364-800

WWE में एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब हम देखते थे कि मेन इवेंटर्स ही आगे बढ़ते थे। WWE के पास जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं जो वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए है, लेकिन ऐसा तब तक था, जब तक जिंदर महल नहीं आए थे। कुछ महीने पहले तक जिंदर महल जॉबर थे लेकिन इस समय वह WWE चैंपियन हैं। जिंदर महल के चैंपियन बनने के बाद मिड कार्ड और जॉबर के लिए एक उम्मीद की किरण सामने आई है। मिड कार्ड और जॉबर रैसलर जो शायद ज्यादा पॉपुलर तो नहीं है लेकिन जिंदर महल को इतना आगे बढ़ते देख उन्हें भी खुद के लिए उम्मीद जरुर होगी। ऐसा नहीं है कि फैंस में कम पॉपुलर होने के कारण WWE उन पर ध्यान नहीं दे रहा हैं। WWE चाहता है कि वह मिड कार्ड और जॉबर को बड़े मैच के लिए तैयार करें और तब पुश करें। हमारे पास 5 ऐसे मिड-कार्ड और जॉबर है जो अगले जिंदर महल बन सकते है, तो बिना किसी देरी के आइए आपको बताते है इन 5 मिड-कार्ड और जॉबर के बारे में जिन्हें जिंदर महल की तरह पुश मिल सकता है और आने वाले समय में वह दूसरे जिंदर महल के रुप में नज़र आएंगे।

मोजो राउली

मोजो राउली का WWE में अब तक का सफर रोलरकोस्टर की तरह चल रहा है। जब उनका सफर रैसलमेमिया 33 तक पहुंचा तब हमें उनके आगे बढ़ने की उम्मीद थी। रैसलमेनिया 33 पर उन्होंने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीती, जी हां ऐसा हुआ था और हम अब भी इसपर विश्वास करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि उनके लिए यह एक गलत कदम था, इससे पहले उन्होंने जिंदर महल को एलिमनेट किया था और हमें उम्मीद थी कि वह आने वाले कुछ महीनों में WWE चैंपियनशिप के लिए नज़र आएंगे, क्योंकि उन्होंने जिंदर महल को हरा कर मेन इवेंट में आने की अपनी काबिलियत पेश की थी।

गोलडस्ट

geiurpz-1497388458-800

50 साल की उम्र के पास होने के बावजूद गोलडस्ट ने अपने कैरक्टर को सभी को काफी प्रभावित किया है। उनके हील के रुप में बदलने से कुछ मनोरजंक प्रोमो देखने को मिले है, जहां पर उन्होंने काफी तेजी दिखाई है और जिस तरह वह पिछले कई सालों पहले परदे के पीछे पॉपुलर थे।गोल्डस्ट के करियर के इस स्टेज पर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के बराबर होना चाहिए था। यह तभी संभव होगा जब आप उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेज दें तो शायद यह चीज वास्तविकता में बदल सकती है। कई लोगों का मानना है कि वह इसके हकदार है और इस उम्र में भी वह रिंग में शानदार तरीके से मुकाबला कर रहे हैं। हमें लगता है कि उन्हें एक मौका मिलना चाहिए और विंस मैकमैहन को उन्हें एक मौका तो देना चाहिए, आखिर उन्होंने 22 साल कंपनी को दिए है। वाकई गोल्डस्ट इसके हकदार है।

जैक रायडर

h2zxjbw-1497388504-800

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जैक रायडर। रैसलमेनिया 32 के समय वह अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खीचने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से खराब बुंकिग के कराण उन्हें नी इंजरी का सामना करना पड़ा और रैसलेनिया से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं इस साल के रैसलमेनिया के लिए उन्हें फिर से शुरुआत करनी थी। रायडर ने एक बार फिर अपनी यूट्यूब सीरिज की शरुआत की है, जिसे उन्होंने 2011 में शुरु की थी। रायडर के पास लुक है, उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और उनके पास फैंस के सपोर्ट की भी कोई कमी नहीं है, तो फिर क्यों WWE उनके लिए रिस्क नहीं लेना चाहता है। आप उनकी मर्चेनडाइज सेल्स देखिए और फिर तब कहने की कोशिश करिए कि वह इसके हकदार नहीं है।

बिग ई

ofuq49e-1497388708-800

कई सारे लोगों ने बिग ई के लिए कहा कि उनकी कोई पर्सनालिटी नहीं है, लेकिन हम कहना चाहेंगे कि आप बिल्कुल गलत है और आपको अपनी गलती माननी चाहिए। पूर्व NXT चैंपियन बिग ई के टैग-टीम द न्यू डे का पार्ट बनने के बाद वह इसके मुख्य सदस्य बन गए, जो कि बिल्कुल सही है लेकिन कई सारे लोग इस बात को मानने को अब भी तैयार नहीं है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रुप में जब वह थे तब WWE ने उनके लिए कोई खास प्लान नहीं बनाया था, जिसके कारण बिग ई को वह सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। हम लगता है कि अब समय आ गया है कि WWE को बिग ई को मेन इवेंटर के रुप में आगे पुश दिया जाना चाहिए।

सिज़ेरो

6urighv-1497389250-800

हमें ऐसा लगता है कि अगर यहां पर किसी में रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है तो वह है सिज़ेरो। इसमें कोई शक नहीं है कि उनमें मेन इवेंटर की क्षमता है, लेकिन दुर्भाग्य से वह लगातार मिड-कार्ड पर है। हमारे ख्याल को WWE को सिज़ेरो के नाम पर जरुर विचार करना चाहिए। सिज़ेरो को जिंदर की तरह पुश देकर टाइटल के लिए आगे बढ़ाना चाहिए, ऐसा हम इसलिए कह रहे है वह इसके हकदार है और उनमें वह क्षमता है कि वह टाइटल जीत सकते हैं। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now