गोलडस्ट
50 साल की उम्र के पास होने के बावजूद गोलडस्ट ने अपने कैरक्टर को सभी को काफी प्रभावित किया है। उनके हील के रुप में बदलने से कुछ मनोरजंक प्रोमो देखने को मिले है, जहां पर उन्होंने काफी तेजी दिखाई है और जिस तरह वह पिछले कई सालों पहले परदे के पीछे पॉपुलर थे।गोल्डस्ट के करियर के इस स्टेज पर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के बराबर होना चाहिए था। यह तभी संभव होगा जब आप उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेज दें तो शायद यह चीज वास्तविकता में बदल सकती है। कई लोगों का मानना है कि वह इसके हकदार है और इस उम्र में भी वह रिंग में शानदार तरीके से मुकाबला कर रहे हैं। हमें लगता है कि उन्हें एक मौका मिलना चाहिए और विंस मैकमैहन को उन्हें एक मौका तो देना चाहिए, आखिर उन्होंने 22 साल कंपनी को दिए है। वाकई गोल्डस्ट इसके हकदार है।
Edited by Staff Editor