जैक रायडर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जैक रायडर। रैसलमेनिया 32 के समय वह अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खीचने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से खराब बुंकिग के कराण उन्हें नी इंजरी का सामना करना पड़ा और रैसलेनिया से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं इस साल के रैसलमेनिया के लिए उन्हें फिर से शुरुआत करनी थी। रायडर ने एक बार फिर अपनी यूट्यूब सीरिज की शरुआत की है, जिसे उन्होंने 2011 में शुरु की थी। रायडर के पास लुक है, उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और उनके पास फैंस के सपोर्ट की भी कोई कमी नहीं है, तो फिर क्यों WWE उनके लिए रिस्क नहीं लेना चाहता है। आप उनकी मर्चेनडाइज सेल्स देखिए और फिर तब कहने की कोशिश करिए कि वह इसके हकदार नहीं है।
Edited by Staff Editor