बिग ई
कई सारे लोगों ने बिग ई के लिए कहा कि उनकी कोई पर्सनालिटी नहीं है, लेकिन हम कहना चाहेंगे कि आप बिल्कुल गलत है और आपको अपनी गलती माननी चाहिए। पूर्व NXT चैंपियन बिग ई के टैग-टीम द न्यू डे का पार्ट बनने के बाद वह इसके मुख्य सदस्य बन गए, जो कि बिल्कुल सही है लेकिन कई सारे लोग इस बात को मानने को अब भी तैयार नहीं है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रुप में जब वह थे तब WWE ने उनके लिए कोई खास प्लान नहीं बनाया था, जिसके कारण बिग ई को वह सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। हम लगता है कि अब समय आ गया है कि WWE को बिग ई को मेन इवेंटर के रुप में आगे पुश दिया जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor