WWE के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

ab9db-1509296441-500

प्रोफेशनल रैसलिंग में जो भी होता है वो आज और अभी वाला होता है। अगर आपने पहले कभी कोई मैच जीता तो वो एक इतिहास है, और अगर आज नहीं तो उसका कोई मुकाबला नहीं। आप अगर देखेंगे तो पाएंगे कि सिर्फ चैंपियनशिप के अलावा अगर कोई चीज़ मायने रखती है तो वो है अंडरटेकर की रैसलिंग स्ट्रीक, पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे रिकार्ड्स के बारे में जिन्हें जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

हीथ स्लेटर ने ब्रॉन स्ट्रोमन से ज़्यादा मैच जीते हैं

हीथ स्लेटर को WWE में ब्रॉन से ज़्यादा समय हो चुका है और इसलिए ये कहना कि वो ब्रॉन से ज़्यादा मैच जीत चुके हैं, कोई अतिशयोक्ति नहीं है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि उन्होंने पिछले एक साल में ब्रॉन से ज़्यादा पे-पर-व्यू जीते हैं तो आप शायद चौंक जाएंगे। ये बात सच है क्योंकि एक तरफ जहां हीथ ने 5 पे-पर-व्यू मैच जीते हैं और इसमें उनके टैग टीम चैंपियनशिप वाले 2 मैच शामिल नहीं है। तो वहीं ब्रॉन ने महज़ 2 ही पे-पर-व्यू मैच जीते हैं और वो दोनों भी रोमन के साथ ही हैं जिनमें एक पेबैक और दूसरा ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर था।

केन का लगातार हार का दौर

e6d72-1509296627-500

रैसेलमेनिया 28 पर जब केन ने रैंडी ऑर्टन को हराया था, तब से यानी अप्रैल 2012 से सितम्बर 2016 तक केन ने एक भी सिंगल्स पे-पर-व्यू विन नहीं की है। इस बीच में वो टीम हैल नो का हिस्सा रहे और उन्होंने एटीट्यूड एरा में हर रैसलर को हराया है। फिर चाहे वो ट्रिपल एच हो या अंडरटेकर और आज के दौर के फिन बैलर। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कब उस रूप में आते हैं जहां पर वो ना सिर्फ अपने डीमन रूप को उजागर कर सकेंगे, बल्कि उसकी वजह से बहुत सारे रैसलर्स का करियर बेहतर हो सकेगा।

एमा से ज़्यादा पे-पर-व्यू जीते है इवा मरी ने

d47f1-1509296750-500

एमा को हाल में WWE ने रिलीज़ कर दिया और इसके साथ ही एक रैसलर के करियर का अंत हो गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमा से ज़्यादा मैचेज़ ईवा मरी ने जीते हुए है। एमा ने 2014 के रैसेलमेनिया पर पे-पर-व्यू डेब्यू किया था और इस साल टीएलसी पर हुआ मैच उनका पांचवा पे-पर-व्यू मैच था। वो पिछले साल हुए सर्वाइवर सीरीज़ का भी हिस्सा थी। यहां देखने वाली बात है कि ईवा को हमेशा ये कहा जाता था कि वो रैसल नहीं कर सकती लेकिन उनका जीत प्रतिशत एमा से ज़्यादा है।

ब्रे की जीत का प्रतिशत रोमन रेंस से ज़्यादा है

cc958-1509297008-500

इटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे के बारे में अगर लोगों को ये लगता है कि अपने पिछले कुछ मैच हारने की वजह से वो एक हारने वाली स्ट्रीक पर है तो वो ब्रे के बारे में कुछ भी नहीं जानते। ये बात भले ही सही हो कि पिछले कुछ वक्त में ब्रे लगातार हार रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी 39 में से 21 फाइट्स जीती है, जिसकी वजह से उनका विन परसेंटेज है 53.85 परसेंट और वहीं दूसरी तरफ रेंस अब बिल्कुल सीना वाली राह पर चल पड़े हैं जिसकी वजह से वो अपना हर मैच जीत रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 54 में से 28 ही मैच जीते हैं और उनका विन परसेंटेज है 50.91 परसेंट।

शैल शॉक से सिर्फ एक ने ही किक आउट किया

248ac-1509297087-500

अगर आपसे कहा जाए कि WWE में इस्तेमाल होने वाली सबसे खतरनाक और ताकतवर फिनिशर कौन सी है तो आपके दिमाग में आएगा एफ5, एटीट्यूड एडजस्टमेंट, टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर या कुछ ऐसी ही एक मूव। आपको शायद ये जानकर अजीब लगेगा लेकिन अगर कोई मूव है जिस पर आजतक सिर्फ एक रैसलर किक आउट कर सका है तो वो है शेल शॉक। एक पॉडकास्ट के दौरान रायबैक ने बताया कि वो उस सैगमेंट के प्रोड्यूसर से कहते रहे कि रैसलर्स को कभी भी फिनिशर मूव से किक आउट नहीं करना चाहिए लेकिन वो नहीं माने और बिग शो ने उनकी फिनिशर मूव से किक आउट कर दिया। रायबैक हमेशा ये मानते हैं कि फिनिशर मूव की अपनी एक खास जगह है और उसको उसी तरह ही रहना चाहिए। लेखक: डैनी हार्ट अनुवादक: अमित शुक्ला