#2 रॉयल रंबल की एंट्री में दिग्गजों की घोषणा
WWE पुराने दिग्गज सुपरस्टार्स को भी लेकर आया था, जिसमें फीमेल रैसलर्स भी शामिल थीं। सभी सुपरस्टार्स बेहद सुंदर नज़र आईं और सभी काफी खुश नजर आ रही थीं। रॉयल रंबल मैच में इन सभी विमेंस ने अपनी एंट्री की कोई घोषणा नहीं की है। लास्ट सैगमेंट को छोड़कर, अगले हफ्ते के पे-पर-व्यू के लिए कोई एक्साइटमेंट नहीं थी। दरअसल कुछ लोग रॉयल रंबल में सरप्राइजिंग एंट्री की उम्मीद कर रहे थे। वहीं द बैलाज़ और ट्रिश स्ट्रैट्स के रंबल में शामिल होने की वजह से कई व्यूअर्स प्रेरित होंगे।
Edited by Staff Editor