#3 किसी हील द्वारा लैजेंड पर अटैक करना
शो में फिलहाल जॉन सीना यंगर टेलेंट के लिए काफी प्रेरित सुपरस्टार हैं। वहीं दूसरी और ट्रिपल एच ने NXT ग्रेजुएट्स के लिए भी रास्ता खोल दिया है, जिन्हें फिलहाल रिवाइवल के रूप में जाना जाता है। WWE को फ्यूचर में पुराने सुपरस्टार्स की जगह यंगर जनरेशन को आगे भेजना चाहिए। वहीं सभी को पता है कि दिग्गजों के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं।
Edited by Staff Editor