#5 अंडरटेकर के फ्यूचर का खुलासा
Ad

अंडरटेकर शो को क्याें छोड़ रहे हैं, अगर उनके पास फ्यूचर में कुछ करने के लिए कोई भी उद्धेश्य नहीं है? दरअसल हमारे मुताबिक या तो उन्हें अपने अगले प्रतिद्वंदी का नाम बताना चाहिए, या तो रिटायर होना चाहिए, या फिर आखिरी समय तक शो में रहना चाहिए। रेंस से हारने के बाद रिंग में उन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा। वो एक दिग्गज सुपरस्टार हैं और उनकी मौजूदगी उनके फैंस को बेहद उत्तेजित करेगी। हम सभी अंडरटेकर को रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। दरअसल या तो उनका मुकाबला जॉन सीना, रोमन रेंस या फिर केन के साथ होता, लेकिन इस हफ्ते हमें इन में से कुछ भी नहीं देखने को मिला। वहीं देखते हैं कि WWE इन गलतियों का सुधार रॉ 50 में करेगी या नहीं? लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor