WWE का एक और एक्शन पैक हफ्ता खत्म हुआ, जिनमें फैंस को कई आश्चर्य करने वाली चीज़े नज़र आईं। रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश से इस हफ्ते की शुरुआत हुई।
उसके बाद मंडे नाईट रॉ, जहां पर हमें एक्सट्रीम रूल्स के लिए डेवलपमेन्ट देखने को मिलीं। वहीं स्मैकडाउन लाइव में बैकलैश का फॉल आउट के साथ-साथ मनी इन द बैंक के लिए भी बिल्ड-अप शुरू हुआ।
WWE चैंपियनशिप मुकाबले में रैंडी ऑर्टन पर जिंदर महल की जीत ने जहां सबको चौंका दिया, तो वहीं कुछ चीज़ें ऐसी भी थीं जिसे कि WWE बेहतर ढंग से पेश कर सकता था।
आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते में WWE द्वारा की गई 5 गलतियों पर...
#5 फिलर्स ने किया मज़ा ख़राब
1 / 5
NEXT
Published 26 May 2017, 10:53 IST