WWE का एक और एक्शन पैक हफ्ता खत्म हुआ, जिनमें फैंस को कई आश्चर्य करने वाली चीज़े नज़र आईं। रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश से इस हफ्ते की शुरुआत हुई। उसके बाद मंडे नाईट रॉ, जहां पर हमें एक्सट्रीम रूल्स के लिए डेवलपमेन्ट देखने को मिलीं। वहीं स्मैकडाउन लाइव में बैकलैश का फॉल आउट के साथ-साथ मनी इन द बैंक के लिए भी बिल्ड-अप शुरू हुआ। WWE चैंपियनशिप मुकाबले में रैंडी ऑर्टन पर जिंदर महल की जीत ने जहां सबको चौंका दिया, तो वहीं कुछ चीज़ें ऐसी भी थीं जिसे कि WWE बेहतर ढंग से पेश कर सकता था। आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते में WWE द्वारा की गई 5 गलतियों पर...
#5 फिलर्स ने किया मज़ा ख़राब
मंडे राइट रॉ की लम्बे समय से यह परेशानी रही है कि उनके पास 3 घंटे के टीवी टाइम को भरने के लिए मज़ेदार कंटेंट की कमी है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में कुछ शानदार हील-टर्न हुए, लेकिन दुर्भाग्यवश काफी चीज़ें बेहद बोरिंग रहीं। कलिस्टो हमेशा की तरह नीरस रहे। वहीं अपोलो क्रुज़ के हील टर्न पर भी कोई मेजर डेवलपमेन्ट नहीं हुआ। क्रूज़रवेट डिवीजन की बात करें, तो ऐसा लगता है कि किसी भी फैंस को उस डिवीज़न की परवाह नहीं है। बैकलैश में भी ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के बीच का मुकाबला मेन इवेंट के लायक नहीं था।
#4 दोनों शो का विमेन्स डिवीज़न
पूरे हफ्ते विमेन्स डिवीज़न का हाल-बेहाल रहा। स्मैकडाउन में वेलकमिंग कमेटी - जिनमें नतालिया , टैमिना और कार्मेला की तिकड़ी हैं और नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट के बीच चल रही फिउड की स्टोरीलाइन घिसी-पिटी नज़र आती हैं। बैकलैश में उनके बीच हुआ 6 विमेन्स टैग-टीम मैच बेहद साधारण रहा। हमें उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में WWE विमेन्स चैंपियनशिप पर ध्यान देंगे और विमेन्स डिवीज़न को मज़ेदार बनाएंगे। वहीं दूसरी ओर रॉ की हालत थोड़ी बेहतर जरूर थी। लेकिन केंडो स्टिक एंगल पूरी तरह बकवास था और एलिशा फॉक्स VS शाशा बैंक्स के फिउड में कोई दम नहीं दिखा।
#3 रुसेव का ना आना
हाल ही में WWE को मनी इन द बैंक में टाइटल शॉट न मिलने पर कंपनी छोड़ने की धमकी देने वाले रुसेव एक बार फिर नज़र नहीं आए।जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप का मनी ऑफ़ द बैंक में रीमैच से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं रुसेव को कंपनी से निकल तो नहीं दिया गया है ? रुसेव का न होना बेहद विचित्र है। क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वे शेन मैकमोहन का सामना करने स्मैकडाउन लाइव में आएंगे। लेकिन रुसेव का शो में कही भी नामोनिशान भी नहीं दिखा।
#2 रैंडी ऑर्टन टीवी पर नज़र क्यों नहीं आए?
बैकलैश में WWE चैंपियनशिप जिंदर महल से हारने के बाद सभी को उम्मीद थी कि रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव में नज़र आएंगे, लेकिन उनके बैकस्टेज होने के बावजूद WWE ने उनका इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि शेन मैकमैहन ने आकर बताया कि रैंडी ने मनी ऑफ़ द बैंक में अपने रीमैच के रिलीज़ क्लॉज़ को ट्रिगर किया है। इसके बाद हमें द महाराज दिखाई दिए, लेकिन वाइपर की मौजूदगी कही नहीं दिखी। WWE का ऑर्टन को टीवी से बाहर रखने का निर्णय काफी हैरान करने वाला था।
# 1 नाकामुरा की बुकिंग
भले ही शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में अपने दो मैच जीते हों, लेकिन वे कहीं से स्ट्रांग स्टाइल के आदर्श रैसलर नहीं लगते। नाकामुरा की मुकाबले में काफी धुनाई हुई, जिसके वजह से वे खुद एंटरटेन करने में नाकामयाब रहे। WWE क्रिएटिव टीम को यह समझना होगा कि उन्हें नाकामुरा की बुकिंग को रिंग के अंदर करना चाहिए, ताकि वे मैच में अपने मूव्स का इस्तेमाल कर मैच के अपना दबदबा बना सकें। नाकामुरा की अंग्रेजी भी खराब है, जिसका मतलब है कि उन्हें रिंग के अंदर इस्तेमाल करने में ही समझदारी होगी। लेखक- आकाश चिलंकी, अनुवादक- मनु मिश्रा