#4 दोनों शो का विमेन्स डिवीज़न
पूरे हफ्ते विमेन्स डिवीज़न का हाल-बेहाल रहा। स्मैकडाउन में वेलकमिंग कमेटी - जिनमें नतालिया , टैमिना और कार्मेला की तिकड़ी हैं और नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट के बीच चल रही फिउड की स्टोरीलाइन घिसी-पिटी नज़र आती हैं। बैकलैश में उनके बीच हुआ 6 विमेन्स टैग-टीम मैच बेहद साधारण रहा। हमें उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में WWE विमेन्स चैंपियनशिप पर ध्यान देंगे और विमेन्स डिवीज़न को मज़ेदार बनाएंगे। वहीं दूसरी ओर रॉ की हालत थोड़ी बेहतर जरूर थी। लेकिन केंडो स्टिक एंगल पूरी तरह बकवास था और एलिशा फॉक्स VS शाशा बैंक्स के फिउड में कोई दम नहीं दिखा।
Edited by Staff Editor