#3 रुसेव का ना आना
हाल ही में WWE को मनी इन द बैंक में टाइटल शॉट न मिलने पर कंपनी छोड़ने की धमकी देने वाले रुसेव एक बार फिर नज़र नहीं आए।जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप का मनी ऑफ़ द बैंक में रीमैच से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं रुसेव को कंपनी से निकल तो नहीं दिया गया है ? रुसेव का न होना बेहद विचित्र है। क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वे शेन मैकमोहन का सामना करने स्मैकडाउन लाइव में आएंगे। लेकिन रुसेव का शो में कही भी नामोनिशान भी नहीं दिखा।
Edited by Staff Editor