# 1 नाकामुरा की बुकिंग
भले ही शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में अपने दो मैच जीते हों, लेकिन वे कहीं से स्ट्रांग स्टाइल के आदर्श रैसलर नहीं लगते। नाकामुरा की मुकाबले में काफी धुनाई हुई, जिसके वजह से वे खुद एंटरटेन करने में नाकामयाब रहे। WWE क्रिएटिव टीम को यह समझना होगा कि उन्हें नाकामुरा की बुकिंग को रिंग के अंदर करना चाहिए, ताकि वे मैच में अपने मूव्स का इस्तेमाल कर मैच के अपना दबदबा बना सकें। नाकामुरा की अंग्रेजी भी खराब है, जिसका मतलब है कि उन्हें रिंग के अंदर इस्तेमाल करने में ही समझदारी होगी। लेखक- आकाश चिलंकी, अनुवादक- मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor