#3 मनी इन द बैंक बिल्ड अप मैच की बुकिंग दोबारा की गई
केविन ओवन्स और बैरन कॉर्बिन बनाम सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा वाला मैच मजेदार था। लेकिन यहां पर हमें ये समस्या है कि आने वाले पे पर व्यू मनी इन द बैंक का बिल्ड अप काफी फीका रहा है। ऐसा ही मैच पिछले हफ्ते भी हुआ था जहां आप सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन की जगह एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर को रख सकते हैं। दोनों मैचों के अंत केविन ओवन्स पर शिंस्के नाकामुरा के किंशासा से हुआ। इसे और खराब बनाते हुए अगले हफ्ते द फेस ऑफ अमेरिका, केविन ओवन्स जापानी स्टार शिंस्के नाकामुरा से लड़ेंगे। स्मैकडाउन लाइव की क्रिएटिव टीम को रॉ टीम के कुछ सीखना चाहिए।
Edited by Staff Editor