#1 मंडे नाईट रॉ पर एलेक्सा ब्लिस और बेली का सैगमेंट
हे भगवान, ये WWE की प्रोग्रामिंग का सबसे खराब सैगमेंट रहा है। एलेक्सा ब्लिस ने बेली का पूरी इतिहास खोल निकाला ये साबित करने के लिए की उनमें कुछ भी एक्सट्रीम नहीं है। उनकी चौथी की टीचर से लेकर, खास दोस्त, पूर्व प्रेमी और फिर दोस्त और पूर्व प्रेमी के बीच के प्यार तक चला ये सेगमेंट बहुत खराब था। इस खराब सेगमेंट को कोई भी बचा नहीं पाया। इसपर और ज्यादा बुरी बात ये है कि अंत मे बेली को एलैक्सा ब्लिस के हाथों मार भी पड़ी। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor