5 बड़ी गलतियां जो WWE को जॉन सीना की वापसी के बाद बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए 

जॉन सीना और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
जॉन सीना और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

4- हील सुपरस्टार के रूप में जॉन सीना को WWE में वापसी कराना

द फीन्ड और जॉन सीना
द फीन्ड और जॉन सीना

जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में लड़ा था जहां द फीन्ड ने एक सिनेमैटिक मैच में उन्हें हराया था। अकसर यह देखा गया है कि द फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ने के बाद सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिलता है।

अब जबकि, द फीन्ड से लड़ते वक्त सीना बेबीफेस के किरदार में थे इसलिए स्टोरीलाइन के हिसाब से उनका हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करने का मतलब बनता है। हालांकि, सीना फैंस के चहेते सुपरस्टार रहे हैं इसलिए WWE द्वारा सीना को हील सुपरस्टार के रूप में वापसी कराने की गलती नहीं करनी चाहिए।

3- WWE में वापसी के तुरंत बाद जॉन सीना की हार होना

जॉन सीना vs इलायस
जॉन सीना vs इलायस

जॉन सीना WWE में लैजेंड बन चुके हैं और उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले युवा स्टार्स को काफी फायदा हो सकता है। संभव है कि सीना की वापसी के बाद WWE किसी युवा स्टार को बड़ा पुश देने के लिए उस सुपरस्टार द्वारा मैच के दौरान सीना को हराने के लिए बुक कर सकती है।

हालांकि, WWE में वापसी के तुरंत बाद सीना की हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे सीना के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा। यही नहीं, सीना की हार फैंस को भी पसंद नहीं आएगी और सीना की वापसी को लेकर फैंस की उत्सुकता भी खत्म हो सकती है।

Quick Links