5 बड़ी गलतियां जो WWE Summerslam 2018 का मज़ा खराब कर सकती हैं

समरस्लैम अब मात्र 7 दिन दूर है और इसकी वजह से हमें ये देखना होगा कि कम्पनी आखिरकार किस तरह से इस शो को परफॉर्म करती है क्योंकि इसका बिल्ड-अप काफी कमज़ोर रहा है। वैसे कम्पनी ने पहले भी बेकार बिल्ड-अप के बावजूद अच्छा शो दिया है और रैसलमेनिया 31 इसका सबसे अच्छा उदहारण है। इस शो में कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिसमें फैंस को बुरा लगे या उनका मन इस शो से हट जाए। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए उन 5 निर्णयों के बारे में बताते हैं जो WWE को इस शो में नहीं लेने चाहिए:

#5 मनी इन द बैंक का कैश-इन ना होना

केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच चाहे कोई भी जीते, ये ज़रूरी है कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को उसी शाम कैश-इन भी करे क्योंकि ऐसा ना करना, उसके महत्व को खत्म कर देगा। आपको ध्यान होगा कि जब भी ब्रीफकेस कैश-इन होता है तो उसकी वजह से फैंस से काफी अच्छा पॉप मिलता है और मौजूदा स्थिति में जहां पिछले 18 महीनों में सिर्फ 6 रैसलर्स ने इस टाइटल के लिए लड़ाई की है, एक सस्पेंस बनाना अच्छी बात होगी।

#4 कार्मेला द्वारा टाइटल रिटेन किया जाना

कार्मेला ने पिछले तीन शोज़ के दौरान काफी औसत प्रदर्शन किया है और उन्हें अब चैंपियन बनाए रखना सही नहीं है, खासकर तब जब आपके पास बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के रूप में दो ज़बरदस्त रैसलर्स मौजूद हों। बैकी लिंच को लम्बे समय से टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है और शार्लेट फ्लेयर का होना इस मैच के रोमांच को बढ़ा देता है क्योंकि हमें इन दो दोस्तों के बीच फिउड आनेवाले समय में देखने मिल सकती है।

#3 एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउजी का मुकाबला मेन इवेंट हो

रोंडा राउजी फैंस के साथ कनेक्ट कर रही हैं और उनका अबतक का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन ये मैच अब भी मेन इवेंट के योग्य नहीं हुआ है, और WWE को इसे अभी मेन इवेंट नहीं बनाना चाहिए। वो बात सही है कि रोंडा UFC में लड़ चुकी हैं, लेकिन ये प्रोफेशनल रैसलिंग हैं और इसलिए ये ज़रूरी है कि कंपनी अभी इस मैच को मेन इवेंट ना बनाए, एवोल्यूशन शो इसके लिए सही रहेगा।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो मुकाबले को मिडकार्ड का स्तर दिया जाए

समोआ जो बनाम एजे स्टाइल्स में बहुत दम है लेकिन इस मैच को पोस्टर में जगह नहीं मिली और ना ही इनके बीच की फिउड को कुछ अच्छी तरह से प्रमोट किया जा रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि कम्पनी इनके बीच के मैच को काफी पहले करा दे जिसकी वजह से इनका टाइटल मैच, और वो भी WWE टाइटल के लिए होने वाला मैच एकदम बेकार हो जाए। ये दोनों परफॉर्मर्स काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अगर इन्हें सही मौका और मैच मिले तो ये कमाल कर सकते हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल रिटेन करें

ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल टाइटल 489 दिन अपने पास रखा है जो कि इस टाइटल के पूरे इतिहास से महज 244 दिन कम है, और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 बार ही अपना टाइटल डिफेंड किया है। इससे ज़्यादा बार तो एजे स्टाइल्स ने अपने रेन के पहले महीने में टाइटल डिफेंड किया था, और अगर कम्पनी अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाना चाहती है तो उसके लिए लैसनर को इस शो में टाइटल हारना होगा, फिर चाहे वो रेंस के हाथों हारें, या फिर मनी इन द बैंक कैश-इन से, कोई फर्क नहीं पड़ता। लेखक: कार्तिक सेठ; अनुवादक: अमित शुक्ला