#4 सैमी जेन और केविन ओवंस को तोड़ना
सुपरस्टार शेकअप के बाद स्टार्स के ब्रांड के अदला-बदली हुई थी जिसमें द मिज़ और ब्रे वायट रॉ का हिस्सा बन गए थे। लेकिन फिर अगली रात जब केविन ओवंस और सैमी जेन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने तो दर्शक काफी खुश हुए।
हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद सैमी जेन के हील टर्न से चीजें और ज्यादा रोमांचक हो गयी। जब सैमी जेन और केविन ओवंस ने स्मैकडाउन में टीम बनाई तो शो वापस दिलचस्प हो गया। रॉयल रम्बल पर दोनों WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ ख़िताबी मैच का हिस्सा होंगे।
अगर WWE दोनों की जोड़ी को रम्बल पर तोड़ने या फिर उनके बीच फूट डालने की कोशिश करेगी तो इसमें कंपनी का ही नुकसान है। इस समय दोनों का एकसाथ आगे बढ़ना ही सबसे सही विकल्प है।
Edited by Staff Editor