#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करवाना
ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2017 के उन स्टार्स में से थे जिन्हें सबसे बड़ा पुश मिला। उम्मीद है कि वो आने वाले समय मे इसी मोमेंटम के साथ आगे बढ़ेंगे। अगर रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेन्स के बीच ख़िताबी मैच की तैयारी नहीं होती तो आज ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन होते।
WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक ऐसे मॉन्स्टर के रूप में पुश कर रही है जिसे कोई रोक नहीं पा रहा और इसमें वो काफी हद तक सफल भी रही है। लेकिन उन्हें ख़िताब हासिल करने के तीन मौकें मिले और तीनों दफे वो चूक गए। इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रॉयल रम्बल पीपीवी में वो केन और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन एक बात हम सब जानते हैं कि वहां पर वो चैंपियन नहीं बनेंगे।
इसलिए WWE को कम से कम स्ट्रोमैन का मोमेंटम बचाए रखना चाहिए। इसके लिए स्ट्रोमैन को पिन खाने की जगह केन को पिन होना चाहिए। अगर स्ट्रोमैन, लैसनर के हाथों पिन हुए तो सभी को निराशा होगी।