#2 विमेंस रॉयल रम्बल मैच का मज़ाक बनाना
महिलाओं के पहले रॉयल रम्बल को लेकर सभी दर्शक काफी उत्साहित हैं। स्टेफ़नी मैकमैहन ने इस शो की घोषणा की और विमेंस रेवोल्यूशन में ये एक ऐतेहासिक कदम होगा। हमने महिलाओं का पहला हैल इन ए सैल मैच और मनी इन द बैंक लैडर मैच देखा, लेकिन ये दोनों शो हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
इस समय विमेंस डिवीज़न में काफी सारी महिलाएं हैं और उसे ध्यान में रखते हुए WWE को सोच समझकर सही कदम उठाने की ज़रूरत है। 30 महिलाएं मैच का हिस्सा होंगी और इसमें किस की जीत होगी ये देखना दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor