#1 रोमन रेंसया जॉन सीना का रॉयल रम्बल जीतना
रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेन्स के बीच मैच लगभग तय है। इसलिए रॉयल रम्बल पर रोमन रेन्स के जीत की संभावना जताई जा रही है। रोमन रेन्स कंपनी में जॉन सीना की जगह लेने वाले हैं और इसके लिए विंस मैकमैहन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। रेन्स को जब इतना बड़ा पुश मिल ही रहा है तो कम से कम WWE को किसी और रैसलर को रम्बल मैच का विजेता चुनना चाहिए। वहीं जब बात दूसरे स्टार की जा रही है तो जॉन सीना का नाम भी सामने आ रहा है। रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड से सीना केवल एक ख़िताब दूर है और उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 तक वो इसे हासिल कर लेंगे। रेन्स जहां लैसनर के ख़िताब को चुनौती देंगे तो वहीं जॉन सीना अब पार्ट टाइमर के भूमिका में हैं। ऐसे में दोनों के रॉयल रम्बल जीतने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए रॉयल रम्बल विजेता दोनों के अलावा कोई और होना चाहिए। लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी