4- एलिस्टर ब्लैक को WWE Raw सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस के साथ नहीं लाना चाहिए
अब जबकि, एलेक्सा ब्लिस WWE Raw में ब्रे वायट से अलग हो चुकी है इसलिए कंपनी उनकी जोड़ी एलिस्टर ब्लैक के साथ बनाने का फैसला कर सकती है। हालांकि, यह अच्छा निर्णय नहीं होगा क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स के गिमिक भले ही एक जैसे हो लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स अलग हैं।
एलिस्टर ब्लैक का यह नया गिमिक ऐसा है कि उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं है और एलेक्सा ब्लिस भी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें ब्लैक का मैनेजर बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लिस का इन-रिंग करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। यही कारण है कि कंपनी को ब्लैक को सिंगल स्टार के रूप में ही बुक करना चाहिए।
3- एलिस्टर ब्लैक को तुरंत ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं करना चाहिए
यह बात तो पक्की है कि WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का कभी-न-कभी आमना-सामना होते हुए जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि, वापसी के तुरंत बाद ब्लैक का रोमन से सामना नहीं होना चाहिए क्योंकि यह बात तो पक्की है कि इस मैच में रोमन की जीत होगी।
WWE द फीन्ड को तुरंत ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में डालकर यह गलती कर चुकी है और इस वजह से Hell in a Cell में हुए सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड के मैच का काफी अजीब अंत हुआ था। यही कारण है कि ब्लैक को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनने से पहले उन्हें अपने कैरेक्टर में ढलने का वक्त देना चाहिए।