2- एलिस्टर ब्लैक को WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखना चाहिए
इस वक्त एलिस्टर ब्लैक की जोड़ी WWE में किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ नहीं बनानी चाहिए। हालांकि, ब्लैक अतीत में रिकोशे के साथ टीम बनाकर टैग टीम डिवीजन में शानदार काम कर चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस नए कैरेक्टर में ब्लैक को सिंगल स्टार के रूप में ज्यादा सफलता मिलेगी।
यही नहीं, ब्लैक का यह नया कैरेक्टर सुपरनैचुरल है और किसी सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाने की वजह से उनके कैरेक्टर को ही नुकसान होगा। ब्लैक को इस नए कैरेक्टर में डेनियल ब्रायन और सिजेरो जैसे स्टार्स के साथ टैग टीम बनाकर लड़ते हुए देखना काफी अजीब होगा।
1- एलिस्टर ब्लैक को WWE में अगले फाइट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए
एलिस्टर ब्लैक WWE में अपने पिछले कैरेक्टर में डार्क रूम से हफ्तों तक लॉकर रूम को उनके खिलाफ फाइट के लिए ललकारते रहते थे। वापसी के बाद भी ब्लैक ने डार्क रूम से ही प्रोमो देना शुरू किया है और आने वाले समय में वह एक बार फिर लॉकर रूम को ललकार सकते हैं।
हालांकि, इस बार WWE को पहले की गई गलती को दोहराने से बचना चाहिए और इस बार ब्लैक को फाइट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए। उम्मीद है कि कंपनी इस बार ब्लैक जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार का सही इस्तेमाल करेगी।