4- बड़े WWE फ्यूड में फिन बैलर को छोटे रोल देना
मेन रोस्टर में पहले रन के दौरान WWE सुपरस्टार फिन बैलर को बड़े फ्यूड्स में छोटे रोल दिए जाते थे और भरपूर क्षमता होने के बावजूद भी बैलर पर बड़े फ्यूड्स की जिम्मेदारी नहीं दी जाती थी। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में जब रोमन रेंस, फिन बैलर का चैलेंज स्वीकारने से हिचक रहे थे तो फैंस रोमन को डरपोक कहने लगे थे। यह चीज दर्शाती है कि फैंस फिन बैलर को बड़े फ्यूड्स में देखना चाहते हैं। यही कारण है कि इस बार WWE को बैलर के इर्द-गिर्द बड़े फ्यूड्स को बिल्ड करना चाहिए।
3- फिन बैलर को वर्ल्ड टाइटल के दावेदार के रूप में बुक न करना
WWE में यूनिवर्सल टाइटल छोड़ने के बाद फिन बैलर ने ब्रेक ले लिया था और वापसी के बाद उन्हें वर्ल्ड टाइटल के दावेदार के रूप में पुश नहीं दिया गया था। यह WWE द्वारा की गई बहुत बड़ी गलती थी और ऐसा लग रहा है कि कंपनी यह गलती एक बार फिर दोहरा सकती है। अब जबकि, बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो चुके हैं, WWE के पास पिछली गलती सुधारने का मौका है।
इस मैच के बिल्ड अप के दौरान बैलर को बड़े चैलेंजर के रूप में बुक करना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam 2021 में फिन बैलर vs जॉनी सीना vs रोमन रेंस का ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस मैच में बैलर के पिन होने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि, इस मैच में बैलर को क्लीन तरीके से पिन नहीं किया जाना चाहिए। अगर इस मैच में बैलर की क्लीन तरीके से हार नहीं होती है तो वह वर्ल्ड टाइटल के दावेदार बने रहेंगे।