पिछले साल समरस्लैम(SummerSlam) में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने वापसी कर हील टर्न लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के ऊपर उन्होंने हमला किया था। इसके बाद रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीती थी। सबसे बड़ी बात ये थी की पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए।
WWE ने रोमन रेंस का हील टर्न करा कर सबसे बड़ा फैसला लिया था। फैंस ये चीज पहले देखना चाहते थे लेकिन पिछले साल ये हुआ। फैंस अब रोमन रेंस के हील टर्न का काफी मजा ले रहे हैं। रोमन रेंस ने अभी तक शानदार काम इस रोल में किया है। पॉल हेमन के उनके साथ रहने से किरदार में भी काफी प्रभाव पड़ा है। आइए जानते हैं रोमन रेंस के हील टर्न के बाद WWE ने पांच कौन सी गलतियां की।
ये भी पढ़ें: WWE RAW, अच्छी और बुरी बातें: गोल्डबर्ग की वापसी नहीं होने से मिली निराशा, फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
बड़े मैचों में जे उसो की वजह से रोमन रेंस की जीत
प्रो रेसलिंग में ट्रेडिशनल हील को एक कायर की तरह दिखाया जाता है लेकिन वो किसी भी हाल में मैच जीतने की कोशिश करता है। इस चीज की वजह से कई दिग्गजों का करियर बन गया। लेकिन रोमन रेसं के साथ इस चीज को लेकर फैंस को काफी दिक्कत हो रही है। हील के रूप में रोमन रेंस काफी शानदार लग रहे हैं। उनके प्रोमो भी शानदार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में जल्द हो सकती है वरुण धवन की एंट्री, दिग्गज सुपरस्टार्स करना चाहते हैं साथ में काम
केविन ओवेंस के साथ जो भी मैच रोमन रेंस के हुए है उसमें उनकी जीत जे उसो के साथ हुई है। अगर आप किसी सुपरस्टार को कंपनी का सबसे बड़ा हील बनाने जा रहे हैं तो हर बार किसी की मदद से उसे जीतना अच्छा आइडिया नहीं है। रोमन रेंस के इस समय जरूरत है कि वो अपने दम पर केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार्स को हरा दें। ये एक बड़ी गलती रोमन रेंस के साथ इस समय हो रही है।
रोमन रेंस के खिलाफ केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार का समर्पण
जब रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था तो ये बात सभी को पता थी कि उन्हें ब्लू ब्रांड में तगड़ा पुश हर बार मिलेगा। WWE Payback में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद ब्लू ब्रांड में उन्होंने राज किया। केविन ओवेंस के साथ उनकी फ्यूड शानदार चल रही है।
केविन ओवेंस के साथ दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस का मैच हो गया है। दोनों बार रोमन रेंस ने जीत हासिल की। कभी भी ऐसा नहीं लगा कि केविन ओवेंस टाइटल के लिए जा रहे हैं। केविन ओवेंस का माइक पर जबरदस्त काम रहा है। केविन ओवेंस के अलावा किसी और ऑप्शन को भी WWE चुन सकता था। केविन ओवेंस ने इस फ्यूड की शुरूआत खाली हाथ की और अंत भी खाली हाथ से ही हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।