#4 फैंस की मुक़ाबलों के दौरान प्रतिक्रिया-
फैंस ने मुक़ाबलों के दौरान ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दिखाई। इसका दोष सुपरस्टार्स को दिया जा सकता है लेकिन इसके साथ-साथ इसमें कंपनी की भी गलती है। कंपनी ने मुक़ाबलों को सही क्रम में नहीं करवाया।
रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले में भी फैंस की प्रतिक्रिया की कमी दिखाई दी। TLC के मेन इवेंट जिसमें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ उसमें भी फैंस ज्यादा शोर मचाते नहीं दिखाई दिए। इन सब बातों को देखकर यही कहा जा सकता है कि कंपनी ने मुक़ाबलों को उस क्रम में नहीं लगाया जिससे किसी पीपीवी को देखने के लिए फैंस के अंदर दिलचस्पी पैदा हो।
#3 एक भी सिंगल्स टाइटल मैच नहीं हुआ-
यह बात फैंस को हैरान करने वाली थी कि TLC में एक भी सिंगल्स टाइटल मैच नहीं रखा गया था। इसके पीछे का कारण अभी नहीं पता लग पाया है। ब्रे वायट और द मिज़ के बीच जो मुकाबला हुआ वह भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं था।
रे मिस्टीरियो जोकि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं उन्होंने ने भी किसी सिंगल्स मैच में भाग नहीं लिया। यह अफवाह फैली हुई थी कि शिंसुके नाकामुरा ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में मुकाबला करेंगे। लेकिन ब्रॉन के चोटिल होने के कारण ऐसा नहीं हुआ। पीपीवी में एक भी सिंगल्स टाइटल मैच ना रखना WWE की बहुत बड़ी गलती मानी जा सकती है।