#2 द वाइकिंग रेडर्स बनाम द ओसी और KFC टेबल-
द वाइकिंग रेडर्स ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज किया जिसके जवाब में द ओसी ने वहां आकर उनसे मुकाबला किया। मैच के दौरान रिंगसाइड एक KFC टेबल रखी हुई थी जहां 4 WWE फैंस बैठे हुए थे।
उन्होंने कुछ नहीं खाया लेकिन इस सीरियस मुकाबले के दौरान यह विज्ञापन सही नहीं था। बहुत से फैंस को पहले से लग रहा था कि द ओसी ही यह चैलेंज स्वीकार करेंगे और ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले के लिए सही विकल्प 6 बार के टैग टीम चैंपियंस द उसोस थे। हालांकि वह अभी वापसी के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन वापसी करके वह द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।
#1 रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन मुकाबले में TLC शर्त लागू करना-
यह मुकाबला बहुत से फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि रोमन और कॉर्बिन को TLC मैच क्यों दिया गया। इन दोनों के बीच की दुश्मनी काफी लंबे समय से चल रही है इन्हें एक साधारण मुकाबला देना चाहिए था।
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर बनाम द काबुकी वॉरियर्स के मुकाबले की तरह यह कोई चैंपियनशिप मुकाबला नहीं था जोकि इसमें TLC शर्त लागू किए गए। मुकाबले के दौरान लैडर का बहुत कम इस्तेमाल देखने को मिला। आगे चलकर रोमन रेंस, न्यू डे और शॉर्टी जी बनाम किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और द रिवाइवल का मुकाबला देखने को मिल सकता है।