#4. WWE ने हैवी मशीनरी को अलग किया
WWE यूनिवर्स द्वारा हैवी मशीनरी को बहुत पसंद किया गया था। टकर और ओटिस की टैग टीम ने कई कॉमेडी सेगमेंट दिये, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया। जनवरी 2019 में ओटिस और टकर ने Raw में अपनी शुरुआत की, और कई मनोरंजक मैच देखने को मिले।
लेकिन फरवरी 2020 से WWE ने ओटिस की तरफ से ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। मैंडी रोज और ओटिस WWE SmackDown में एक रोमांटिक एंगल में शामिल हो गए और टकर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया।
अक्टूबर 2020 में टकर को RAW में ड्राफ्ट किया गया था जबकि ओटिस SmackDown में बने रहें। लेकिन हाल ही में टकर को रिलीज कर दिया गया। WWE का हैवी मशीनरी टैग टीम को तोड़ना भी एक बड़ी गलती थी।
#3. WWE ने मेन रोस्टर में एंड्राडे की NXT में लोकप्रियता का फायदा नहीं उठाया
जून 2016 में, एंड्राडे ने अपने WWE NXT करियर की शुरुआत की। नवंबर 2017 में एंड्राडे ने ड्रू मैकइंटायर को हराया और NXT चैंपियन बने। NXT में अपार सफलता और लोकप्रियता के बावजूद भी एंड्राडे WWE मेन रोस्टर में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे।
मेन रोस्टर में अपने शुरुआती दिनों में एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक प्रभावशाली मैच के बाद भी, एंड्राडे ने मेन रोस्टर में हमेशा संघर्ष किया। अंग्रेजी भाषा में प्रोमो देना एंड्राडे के लिए काफी मुश्किल था इसलिए, उनके साथ जेलिना वेगा को जोड़ा गया। एंड्राडे एक बहुत ही फुर्तीले और जबरदस्त रेसलर हैं, लेकिन NXT के बाहर कंपनी उनकी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स का फायदा नहीं उठा पायी।