#2 उन्हें बेमतलब की स्टोरी मिली
जब NXT में उन्हें पहचान मिल चुकी थी, तो स्मैकडाउन पर सैमी जेन, रैंडी ऑर्टन सरीखे रैसलर्स हमेशा ही उपलब्ध थे, जिनके साथ लड़ाई करवाकर कंपनी उन्हें पहचान दिला सकती थी। उसकी जगह कंपनी ने चुना डॉल्फ ज़िगलर को, जिन्हें WWE खुद बहुत अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर सकी है। यही नहीं, उसके बाद उनकी दुश्मनी हुई बैरन कॉर्बिन से, जोकि बेकार रही, और जब कोई कसर ना रही तो उनकी फाइट जिंदर महल संग हो गई। इन मैचेज़ में जीत नाकामुरा की ही हुई, पर उनको वो पुश नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।
Edited by Staff Editor